20 फरवरी का इतिहास: आज के दिन कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की हुई शुरुआत

20 फरवरी का इतिहास: आज के दिन कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की हुई शुरुआत

नई दिल्ली: कंप्यूटर को मानव इतिहास के चंद सबसे महत्वपूर्ण अविष्कारों में शुमार किया जाता है. इसके होने से आंकड़ों का संकलन और संचालन बड़ी सहजता से हो जाता है. भारतीय रेलवे ने 20 फरवरी 1986 को कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरूआत की थी.

बीस फरवरी की तारीख भारत के इतिहास में एक और कारण से भी महत्वपूर्ण है. दरअसल वह 20 फरवरी 1947 का दिन था, जब ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने भारत को 30 जून, 1948 तक ब्रिटेन की गुलामी से आजाद करने की घोषणा की थी. हालांकि, बदलते घटनाक्रम के बीच भारत को 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र कर दिया गया.

देश-दुनिया के इतिहास में 20 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 

1835: कलकत्ता मेडिकल कॉलेज आधिकारिक तौर पर खुला. 

1846: अंग्रेजों ने लाहौर पर कब्जा कर लिया. 

1847: रॉयल कलकत्ता टर्फ क्लब की स्थापना. 

1848: अमृत बाजार पत्रिका ने बांग्ला भाषा में अपना पहला साप्ताहिक पत्र प्रकाशित किया. 

1935: कैरोलाइन मिकेल्सन ने अंटार्कटिका पर कदम रखा. पृथ्वी के उस दुर्गम छोर पर पहुंचने वाली वह पहली महिला बनीं. 

1947: ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने भारत को आजादी देने का ऐतिहासिक ऐलान किया. उनका कहना था कि ब्रिटेन 30 जून, 1948 से पहले भारत को मुक्त कर देगा. 

1950: देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई और राष्ट्रवादी नेता शरत चंद्र बोस का निधन. 

1987: मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश को भारतीय संघ का क्रमश: 23वां और 24वां राज्य घोषित किया गया. 

2009: संयुक्त राष्ट्र ने 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की. सोर्स-भाषा