जयपुरः कॉनफैड के सामने गंभीर आर्थिक संकट मंडराने लगा है. RGHS के 119.09 करोड़ रुपए के बिल अटके हुए है. जबकि RPMF 11.08 करोड़ रुपए पहले से बकाया चल रहे है. कुल 130.17 करोड़ रुपए के बिल ट्रेजरी में अटके हुए है. ऐसे में अब एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
#Jaipur: कॉनफैड के सामने गंभीर आर्थिक संकट
— First India News (@1stIndiaNews) December 28, 2023
RGHS के 119.09 करोड़ रुपए के बिल अटके, RPMF 11.08 करोड़ रुपए पहले से बकाया, कुल 130.17 करोड़ रुपए के बिल ट्रेजरी में अटके...@officialRGHS @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/VxRoI0Bdej
ऐसे में पेंशनर्स की दवा खरीद और वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नवंबर तक RGHS कार्यालय से 379 करोड़ मिले. लेकिन नवंबर तक 119.09 करोड़ अभी तक बकाया भी चल रहे है. मेडिकल पेंशनर डायरी से जारी बिलों के बकाया 9.21 करोड़ है. जबकि केवीएसएस के भी 1.23 करोड़ रुपए बकाया चल रहे है.