नई दिल्लीः राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. 23 और 24 सितंबर को दिल्ली में 2 दिवसीय सम्मेलन होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन में राज्य विधानसभा सचिव भी हिस्सा लेंगे.
संसद भवन में होने वाले इस सम्मेलन में विधायी कार्यों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही संसदीय परंपराओं, कर्तव्यों के निर्वहन में आने वाली बाधाओं से निपटने के अलावा, नए जनप्रतिनिधियों को संसदीय आचरण के बारे में प्रशिक्षण देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.
हालांकि फिलहाल बैठक का विस्तृत एजेंडा तय किया जा रहा है. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी सम्मेलन में संबोधित कर सकते है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन में अपना उद्बोधन दे सकते है.
राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन
— First India News (@1stIndiaNews) September 12, 2024
23 और 24 सितंबर को दिल्ली में होगा 2 दिवसीय सम्मेलन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन.... #FirstIndiaNews @ombirlakota @narendramodi pic.twitter.com/PdjPUBCB8a