जयपुर : राजस्थान कांग्रेस ने 18 नगर अध्यक्षों की घोषणा की है. रियां बड़ी से शकीला बानो, परबतसर से भंवरलाल मालाकर (मुंशीजी), बालेसर सत्ता से मुकेश सांखला, मथानिया से अजीत कच्छावा को नगर अध्यक्ष बनाया गया है.
भोपालगढ़ से सलीम, रावतभाटा से शंकर बुनकर, बेगूं से ललित बैरागी, पदमपुर से राजकरण सिंह गिल, केसरीसिंहपुर से मुकेश कुमार गोयल, श्रीकरणपुर से दीपक कुमार अग्रवाल, गजसिंहपुर से मेघराज खत्री, अनूपगढ़ से कुलदीप सिंह गिल, दूदू से राजदीप सिंह, फागी से महावीर प्रधान, नारायणपुर से सुभाष चन्द्र सैनी, लक्ष्मणगढ़ (अलवर) से छोटेलाल, बामनवास से श्यामलाल मीणा, शाहपुरा से मुकेश धोबी को नगर अध्यक्ष बनाया गया है.
#Jaipur: प्रदेश कांग्रेस से खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 17, 2025
कांग्रेस के 18 नगर अध्यक्षों की घोषणा, रियां बड़ी से शकीला बानो, परबतसर से भंवरलाल मालाकर (मुंशीजी)...#RajasthanWithFirstIndia @INCRajasthan @naresh_jsharma pic.twitter.com/IGtttdUiKk