नीट परीक्षा में चीट को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, गोविंद डोटासरा ने लगाए आरोप

रिपोर्टर- दिनेश डांगी

जयपुरः नीट के एग्जाम में चीट को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया. राजधानी जयपुर में भी कलेक्ट्रेट पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. डोटासरा ने कहा कि लाखों भविष्य का स्टूडेंट्स खराब हो गया और अब तो बिहार सरकार ने भी पेपल लीक की घटना को स्वीकार कर लिया है. लेकिन सरकार फिर भी फैसला नहीं कर पा रही है. 

नीट एग्जाम गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस ने मामले को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर में भी राजस्थान कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. .धरने में पीसीसी चीफ डोटासरा ने नीट में चीट को लेकर जमकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि बिहार पुलिस की जांच में कईं चौंकाने वाले खुलासे हुए है. वहां के डिप्टी सीएम ने पेपर लीक होना स्वीकार कर लिया रहै. तो अब केन्द्र सरकार परीक्षा निरस्त करने में क्यों देरी कर रही है. 

कांग्रेस ने आरोप लगाए कि करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने कड़ी मेहनत के बाद नीट एग्जाम दी थी...लेकिन गड़बड़ियों से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. गहलोत सरकार के समय पेपर लीक को मुद्दा बनाकर इन्होंने सत्ता हथिया ली थी. लेकिन अब बीजेपा का कोई नेता इस मुद्दे पर बिल्कुल नहीं बोल रहा है. सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रकरण में सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठाएगी. हाल ही में शुरु होने संसद सत्र में कांग्रेस मजबूती से इस मसले को उठाएगी.

कलेक्ट्रेट पर दिए गए धरने में करीब एक दर्जन कांग्रेस के विधायक और अन्य नेता शामिल हुए. लोकसभा चुनाव से उत्साहित कांग्रेस ने नीट एग्जाम फर्जीवाड़े के मुद्दे को जमकर तूल देना शुरु कर दिया है. सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस ने इस मुद्दे पर विरोध की रणनीति बनाई है. जल्द शुरु होने वाले संसद सत्र में भी इस मसले की गूंज सुनाई देगी.