निकाय चुनाव की जंग में जुटी कांग्रेस, प्रभारी रंधावा रणनीति को लेकर करेंगे चर्चा, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः कांग्रेस ने आगामी निकाय चुनाव की तैयारियां अभी से शुरु कर दी है. निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर कल प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की एक अहम बैठक होगी. बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर खास मंथन किया जाएगा. बैठक में चुनावी मैनेजमेंट,मुद्दे और विभिन्न कमेटियों के गठन करने जैसे फैसले लिए जा सकते हैं.

राज्य सरकार के दावों के मुताबिक इस साल नवंबर माह में निकाय चुनाव हो सकते है. लिहाजा विपक्ष ने अभी से निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन शुरु कर दिया है. निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं वाली कमेटी की अहम बैठक होगी. बैठक में गहनता से निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस जुटी निकाय चुनाव की तैयारियों में
निकाय चुनाव रणनीति को लेकर कल होगा मंथन
प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में निकाय चुनाव पर होगी चर्चा
प्रभारी रंधावा वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे गहनता से मंत्रणा
क्षेत्रवार निकाय चुनाव की रणनीति का होगा खाका तैयार
चुनावी मैनेजमेंट को लेकर जल्द कांग्रेस करेगी कईं कमेटियों का गठन
चुनावी मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता देंगे सुझाव
शहरी मतदाताओं से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
हर निकायों से जुड़े स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी कांग्रेस चुनाव

दरअसल विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के सामने तीसरी बार चुनाव में खुद को साबित करना है. विधानसभा में सत्ता गंवाने के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अच्छी परफॉर्मेंस रही थी. लेकिन बाद में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सिर्फ केवल एक दौसा सीट पर जीत मिली थी. लिहाजा उपचुनाव परिणाम से सबक लेते हुए कांग्रेस ने अभी से निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने का फैसला लिया है. कांग्रेस का निकाय चुनाव में पहली प्राथमिकता नगर निगम में ज्यादा से ज्यादा महापौर बनाने की रहेगी. लिहाजा इसके लिए दिग्गज औऱ वरिष्ठ नेताओं को निगम क्षेत्रों में चुनावी जिम्मेदारी मिल सकती है.

निकाय चुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस ने वैसे तो नगर अध्यक्षों की फौज खड़ी की है. लेकिन बड़े चुनाव के चलते सीधे जिम्मेदारी सांसदों औऱ विधायकों को ही ज्यादा दी जाएगी. वहीं चुनाव में अच्छे रिजल्ट के लिए नगर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों की सिफारिश पर टिकट देने का नवाचार औऱ प्रयोग भी लागू किया जाएगा. 

कांग्रेस जुटी निकाय चुनाव की जंग में
कल प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में होगा मंथन
प्रभारी रंधावा निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर करेंगे चर्चा
जल्द फिर कांग्रेस चुनाव के लिए करेगी कमेटियों का गठन
स्थानीय और निकायों से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
संगठन,विधायक औऱ सांसदों की चुनाव में होगी जिम्मेदारी तय
इस बार संगठन की सिफारिश पर भी बांटे जाएंगे टिकट