कांग्रेस ‘मानसिक दिवालियापन’ का शिकार हो चुकी है- JP Nadda

कांग्रेस ‘मानसिक दिवालियापन’ का शिकार हो चुकी है- JP Nadda

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘मानसिक दिवालियापन’ का शिकार हो चुकी है और उसमें लोकतंत्र में काम करने की पात्रता का अभाव है.

उन्होंने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने विरोध के दौरान “देश का विरोध” करने का आरोप लगाया. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हाल में संपन्न राष्ट्रव्यापी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ‘भारत तोड़ो यात्रा’ का काम हाथ में लिया.

यात्रा’ के दौरान किसी ने उनकी बात नहीं सुनी:
उन्होंने नवाचार और कई अन्य क्षेत्रों में अग्रणी होने में भाजपा सरकार और बेंगलुरु की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में हाल ही में दिए गए भाषण पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि देश में हाल में उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, इसलिए इन दिनों इंग्लैंड में भाषण दे रहे हैं. सोर्स-भाषा