हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर हुई कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी बोले- नेताओं ने पार्टी को निजी हितों से नीचे रखा

हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर हुई कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी बोले- नेताओं ने पार्टी को निजी हितों से नीचे रखा

नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक हुई. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर यह बैठक आयोजित हुई.  बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी मौजूद रहे. 

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, अजय माकन भी इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक में हरियाणा के चुनाव परिणाम और संगठन को लेकर चर्चा हुई. भूपेन्द्र हुड्डा और उदयभान बैठक में नहीं पहुंचे. 

कुमारी शैलेजा और रणदीप सुरजेवाला को बैठक में नहीं बुलाया गया. बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने पार्टी को निजी हितों से नीचे रखा. चुनाव में कांग्रेस नेताओं के निजी हित हावी रहे. 

कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी की बजाय निजी हितों को आगे रखा गया है. हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाएगी.