जयपुरः कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि PCC चीफ डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष जूली दोनों बहुत अच्छा काम कर रहे है. बदलाव की सब बातें बेबुनियाद हैं. ऐसी अटकलों और सवालों को मैं खारिज करता हूं.
डोटासरा और जूली को बदलने के सवालों को रंधावा ने सिरे से खारिज किया. नेता प्रतिपक्ष और PCC चीफ डोटासरा के बीच में कोई मनमुटाव नहीं है. राजस्थान कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. सबसे ज्यादा देश में राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है. कमजोर विधानसभा सीटों को हम ABCD कैटेगरी में बांटेंगे.
किरोड़ी लाल ने प्रोटोकॉल को डैमेज कियाः
मंत्री किरोड़ी मीणा ने कैबिनेट के प्रोटोकॉल को डैमेज किया है. राजस्थान की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. पीएम चीन को लेकर एक शब्द नहीं बोलते है. किसानों को लेकर पीएम ने कभी नहीं बोला.
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होगी कार्रवाईः
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि संगठन को मजबूत करने पर बैठक में चर्चा हुई. संगठन में खाली पदों को भरा जाएगा. कांग्रेस में सभी एकजुट होकर काम कर रहे है. पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई होगी. जूली ने जो किया मुझसे चर्चा के बाद किया. हम हमारे संगठन में जिलों की संख्या बढ़ाएंगे. इसके बाद कुल 50 जिले हो जाएंगे. इसके लिए आज ही 4 नेताओं की कमेटी बनाई जाएगी.