रंधावा का बयान... मची खलबली ! निष्कासित नेताओं को घर वापसी पर नहीं मिलेगा जल्द टिकट, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः कांग्रेस प्रभारी रंधावा के एक बयान से उन नेताओं में खलबली मच गई है, जो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में घर वापसी कर चुके है. या फिर शामिल होने की कतार में है. रंधावा ने साफ कहा कि वापसी करने वाले नेताओं को अगले 6 साल तक टिकट को लेकर नहीं सोचना चाहिए.

निकाय-पंचायत चुनाव से पहले करीब एक दर्जन निष्कासित नेता कांग्रेस में घर वापसी करना चाहते हैं. लेकिन प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सूर्यनगरी जोधपुर में दिए गए एक बयान से अब उनकी टेंशन बढ चुकी है. प्रभारी रंधावा ने साफ कहा कि निष्कासित नेताओं को घर वापसी के बाद अब अगले 6 साल तक टिकट लेने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए. इस बयान से अब उन नेताओं में खलबली मच चुकी है जो लोकसभा चुनाव से पहले घर वापसी कर चुके है या फिर कतार में है.

प्रभारी रंधावा के बयान से मची खलबली
घर वापसी करने वाले नेताओं की बढी टेंशन
रंधावा ने कहा- अगले 6 साल तक ऐसे नेता टिकट के बारे में अब भूल जाए
मुख्तार खान,ओम विश्नोई,वीरेन्द्र बेनीवाल,फतेह खान 
सुनील परिहार जैसे नेताओं की लोकसभा चुनाव से पहले हुई वापसी
इन नेताओं को विधानसभा चुनाव बागी लड़ने पर किया था निष्कासित
हाल ही में अमीन खान की भी हुई है घर वापसी
वहीं करीब एक दर्जन नेता है घर वापसी की कतार में
मेवाराम जैन,खिलाड़ी बैरवा,बालेन्दु शेखावत, गोपाल गुर्जर
रामचंद्र सराधना,बलराम यादव और कैलाश मीणा है घर वापसी के इंतजार में
रंधावा के इस बयान से इन नेताओं की बढ गई अब धड़कने

प्रभारी रंधावा का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब अभी कुछ दिनों पहले ही पूर्व मंत्री अमीन खान की कांग्रेस में वापसी हुई है. जानकारों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में वैसे तो टिकटों के बंटवारे में कोई फार्मूला आज तक प्रोपर लागू नहीं हो पाया है. अगर अब सख्ती से यह फार्मूला लागू होता है तो यकीनन पार्टी को इसका फायदा चुनावों में मिलेगा. वहीं दगा करने वालों को अगर यह सियासी सजा मिलती है तो कार्यकर्ताओं में एक अच्छा संदेश भी जाएगा.

कांग्रेस पार्टी में पहले भी टिकट वितरण को लेकर ऐसे कईं फार्मूले लागू होने का दावा हो चुका है. जैसे 75 साल पार वालों को टिकट नहीं देंगे. परिवारवाद को टिकट वितरण में तवज्जो नहीं देंगे. लेकिन चुनाव आते आते सारे दावे औऱ फार्मूले फिर धराशायी हो जाते है. अब देखना है कि प्रभारी के इस बयान और निर्देशों का राजस्थान कांग्रेस कैसे और कितना फोलो करती है.     

निष्कासित नेताओं को घर वापसी पर अब नहीं मिलेगा जल्द टिकट
प्रभारी रंधावा के बयान से मची खलबली
घर वापसी करने वाले नेताओं को प्रभारी रंधावा की दो टूक
अगले 6 साल तक के लिए भूल जाए टिकट लेने के बारे में
वापसी करने वाले नेताओं की बयान से बढी टेंशन
कईं नेता कर चुके है लोकसभा चुनाव से पहले घर वापसी
करीब एक दर्जन नेता निकाय-पंचायत चुनाव से पहले घर वापसी की कतार में