रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने दिया विवादित बयान, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पर यह कैसा तंज?

रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने दिया विवादित बयान, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पर यह कैसा तंज?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने विवादित बयान दिया है. शमा ने रोहित को 'मोटा' करार देते हुए उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान को अब तक का 'निराशाजनक कप्तान' बताया.

इस बयान पर भाजपा ने तीखी आलोचना की. वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम क्रिकेट दिग्गजों के बारे में इस तरह की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं. पवन ने यह भी बताया कि शमा से सोशल मीडिया पोस्ट हटाने को कहा गया है. पवन खेड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस खेल आइकनों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है. इसी बीच, शिवसेना (UBT) ने भी शमा के इस बयान की निंदा की है.

कांग्रेस नेता ने दी सफाई: 
विवाद बढ़ने पर कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद ने अपनी पोस्ट को लेकर सफाई दी. शमा मोहम्मद ने कहा कि उनका ट्वीट एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर सामान्य ट्वीट था. इसमें किसी के मोटापे का मजाक नहीं बनाया गया. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि खिलाड़ी को फिट होना चाहिए और मुझे लगता है कि वह (रोहित शर्मा) थोड़े मोटे हैं. तो मैंने इस बारे में ट्वीट कर दिया. मुझे पर बिना किसी वजह के हमले किए जा रहे हैं. मैंने उनकी पूर्व के कप्तानों से तुलना की और ये मेरा अधिकार है. ये कहने में गलत क्या है? ये लोकतंत्र है.

Advertisement