जयपुरः वोटर लिस्ट गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध जारी है. विरोध के अंतिम चरण में अब कांग्रेस. अगले एक माह तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. राजस्थान कांग्रेस ने भी इसको लेकर सर्कुलेशन जारी कर दिया है. राजस्थान में स्टेट से लेकर बूथ लेवल तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा. अभियान के तहत कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर कराएंगे.
वोट चोरी के मुद्दे के खिलाफ कांग्रेस ने पहले लोकसभा में हंगामा किया. उसके बाद दिल्ली सहित सभी राज्यों में पैदल मार्च निकाला गया. विपक्ष ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली और राज्यों में रैलियों का आय़ोजन किया गया. अब अभियान के तहत अंतिम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है.
वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी
प्रदर्शन के अंतिम चरण में अब चलेगा हस्ताक्षर अभियान
अभियान के तहत करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य
कांग्रेस नेता औऱ कार्यकर्ता घर-घर जाकर कराएंगे लोगों के हस्ताक्षर
15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान
राजस्थान में भी जिला,ब्लॉक,मंडल और बूथ लेवल पर चलेगा अभियान
अभियान के तहत मुद्दे को घर-घर तक पहुंचाना कांग्रेस का मकसद
राजस्थान में अभियान को लेकर बाकायदा कांग्रेस ने गाइडलाइन जारी की है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने अभियान की कामयाबी के लिए जिला प्रभारियों औऱ जिला अध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिए है. डोटासरा ने इन दोनों को अपने जिलों में अगले सात दिन के भीतर बैठक करते हुए अभियान की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए हैं.
कुल मिलाकर बिहार चुनाव तक कांग्रेस हाईकमान अब इस मुद्दे से पीछे नहीं हटने वाला है. बिहार में जिस तरह यात्रा के दौरान इस मुद्दे को लेकर भीड़ उमड़ी उससे कांग्रेस का जोश हाई है. वहीं अभियान के बाद जल्द दिल्ली में कांग्रेस इसको लेकर एक रिव्यू बैठक होगी. उसके बाद दूसरे चरण के तहत फिर नए तरीके से कांग्रेस मामले को लेकर प्रदर्शन कर सकती है. वहीं राहुल गांधी जिस हाइड्रोजन बम की बात कर रहे है उसके मुताबिक हरियाणा को लेकर जल्द बड़ा खुलासा कर सकते हैं.
वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी
अब मुद्दे को लेकर कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
कांग्रेस नेता औऱ कार्यकर्ता घर-घर जाकर कराएंगे हस्ताक्षर
राजस्थान में राजधानी से लेकर मंडल लेवल तक चलेगा अभियान