नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि लोग भारी संख्या में निकलें और राज्य के प्रगतिशील भविष्य के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
खरगे ने यह भी कहा कि गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट है. उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट है. मतदान में भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. इस बार गुजरात में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत-बहुत स्वागत.
788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई:
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें रोज़गार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज़ा माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए. भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं. गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हो गया. ये सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. सोर्स-भाषा