VIDEO: वोटर लिस्ट गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेता, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: वोटर लिस्ट गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का सदन से लेकर सड़क तक संग्राम जारी है. राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने जयपुर में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पैदल मार्च निकाला. गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में पीसीसी से शहीद स्मारक तक मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग को जमकर कोसा.

राहुल गांधी के खुलासे के बाद कांग्रेस ने अब अपनी पूरी सियासत  इन दिनों वोटर लिस्ट गड़बड़ी पर केन्द्रित कर दी है. दिल्ली में संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करने के बाद अब कांग्रेस ने लड़ाई राज्यों में भी शुरु कर दी है. इस दिशा में आज राजस्थान कांग्रेस सड़कों पर उतरी और पीसीसी से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला. मार्च में खुद दिग्गज अशोक गहलोत,सचिन पायलट,गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली शामिल हुए. वहीं करीब 35 से ज्यादा विधायकों ने भी मार्च में हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर बीजेपी सरकार औऱ चुनाव आयोग के खिलाफ नारे लगाए. गहलोत और पायलट ने कहा कि आयोग गड़बड़ी को लेकर बिल्कुल जवाब नहीं दे रहा. आय़ोग को नेता विपक्ष के खुलासों पर तथ्यों सहित जवाब देना चाहिए.

कांग्रेस पार्टी के झंडे और वोट चोरी की तख्तियों के साथ यह मार्च गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में निकाला गया. मार्च का समापन शहीद स्मारक पर हुआ. जहां पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा और जूली ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि लोगों के वोट चोरी करके सत्ता हासिल की है. जूली ने कहा कि फर्जीवाड़े का चुनाव आयोग जवाब क्यों नहीं दे रहा.

 

कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में धांधली के मसले पर आगे भी प्रदर्शन जारी रखने की रणनीति बनाई है. दरअसल कांग्रेस अब इस लड़ाई को जन आंदोलन का रुप देना चाहती है. इसके लिए 15 अक्टूबर तक विरोध करने का शेड्यूल भी तय कर दिया है. अब देखना है कि कांग्रेस के इस आंदोलन को जनता किस रुप में लेती है.