कांग्रेस में जल्द होंगे कईं और बड़े बदलाव, राजस्थान NSUI जिला अध्यक्षों की होगी घोषणा, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः संगठन निर्माण और मजबूती की दिशा में जल्द हाईकमान कईं राज्यों में पीसीसी चीफ की नियुक्ति करेगा. साथ ही हरियाणा को लंबे समय बाद नेता प्रतिपक्ष भी मिल जाएगा. इसके अलावा हरियाणा औऱ मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति होगी. वहीं हिमाचल में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी और यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी सूची जारी कर दी जाएगी.

कांग्रेस हाईकमान मौजूदा 2025 वर्ष को संगठन मजबूती के पर्व के रूप में मना रहा है. इसके तहत संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की प्रक्रिया जारी है. इसके तहत पिछले साढे 6 साल में AICC से लेकर पीसीसी चीफ तक कईं बदलाव हो चुके हैं. कईं राज्यों के प्रभारी बदले जा चुके है. फिलहाल राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष चेंज करने की कवायद जारी है. इसके तहत जल्द अब और कईं बड़े बदलाव कांग्रेस संगठन में देखने को मिलेंगे. कांग्रेस हाईकमान ने बदलाव की एक्सरसाइज भी पूरी कर ली है और इस या अगले माह तक ये बड़े बदलावों की सूचियां सामने आ जाएगी. 

कांग्रेस में जल्द होंगे कईं और बड़े बदलाव
कईं राज्यों के बदले जाएंगे पीसीसी चीफ
हरियाणा,उत्तराखंड,गुजरात औऱ तमिलनाडु को  मिलेंगे नए कप्तान
हरियाणा को लंबे समय बाद मिलेगा नेता प्रतिपक्ष
हिमाचल प्रदेश में स्टेट कार्यकारिणी का होगा गठन
नव सृजन अभियान के तहत एमपी-हरियाणा में बनेंगे नए जिला अध्यक्ष
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची होगी जारी
राजस्थान एनएसयूआई जिला अध्यक्षों का भी होगा एलान
कईं अन्य नियुक्तियां भी होगी कांग्रेस संगठन में

हरियाणा औऱ महाराष्ट्र में चुनावी हार के बाद कर्नाटक अधिवेशन में पार्टी को नई धार देने के लिए संगठन में बड़े बदलाव करने का प्रस्ताव पारित हुआ था. जिसके बाद इस साल के शुरुआत में मार्च तक कांग्रेस में बैक टू बैक बड़े बदलावों की सूचियां जारी हुई. लेकिन बाद में गुजरात अधिवेशन और भारत-पाक टकराव के चलते बदलाव की बयार थम गई. लेकिन अब एक बार फिर बिहार चुनाव से पहले पार्टी ने तमाम बदलाव पूरे करने की डेडलाइन तय की है. जिसके तहत इस माह से लेकर आने वाले तीन माह में तमाम बदलाव की प्रक्रिया को अंजाम दे दिया जाएगा. क्योंकि उसके बाद पार्टी पूरी तरह से बिहार चुनाव में व्यस्त हो जाएगी.

बदलाव के तहत सबसे बड़ा कदम हरियाणा में संगठन को तैयार करना होगा. क्योंकि पिछले दस साल से हरियाणा में पार्टी के जिला अध्यक्ष नहीं बने हैं. वहीं हुड्डा और अन्य गुट की नाराजगी के चलते लंबे समय तक नए कप्तान औऱ नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था. वहीं राहुल गांधी के मिशन गुजरात के तहत वहां पर कांग्रेस की कमान किसे मिलेगी,इस पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है.

कांग्रेस में जल्द होंगे कईं औऱ बड़े बदलाव
हरियाणा,उत्तराखंड,गुजरात औऱ तमिलनाडु को मिलेंगे नए पीसीसी चीफ
हरियाणा में लंबे समय बाद होगी नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति
हरियाणा में 10 साल बाद होगी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
नव सृजन अभियान के तहत एमपी में बनेंगे नए जिला अध्यक्ष
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होगा एलान
हिमाचल में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का होगा गठन 
राजस्थान NSUI जिला अध्यक्षों की जल्द होगी घोषणा