नई दिल्ली: यूपीए सरकार के 10 साल के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए जाने वाले ‘श्वेत पत्र’ के जवाब में कांग्रेस मोदी सरकार के 10 साल पर ‘ब्लैक पेपर’ लाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस ‘ब्लैक पेपर’ को पेश कर सकते हैं. हालांकि ये ब्लैक पत्र कब जारी होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
बता दें कि संसद के मौजूदा बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है. जिसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक 'श्वेत पत्र' पेश करने की योजना बना रही है. इसलिए बजट सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया गया है.