जयपुर : श्री गंगानगर जिला प्रमुख उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. जिसको लेकर PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि सत्य की जीत, लोकतंत्र की जीत है. कोर्ट के आदेश के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दुलाराम इंदौलिया 26-5 के बड़े अंतर से जीते हैं.
सत्ता का दुरुपयोग करने वाली भाजपा को शिकस्त मिली है. यह सिर्फ एक चुनाव परिणाम नहीं, बल्कि लोकतंत्र में जनता के विश्वास की जीत है. भाजपा पिछले 16 महीनों से जिला प्रमुख का चुनाव टालती रही.
भाजपा ने अल्पमत में होने के बावजूद सत्ता का दुरुपयोग कर अपना जिला प्रमुख बनाए रखा. लेकिन अंततः सत्य की विजय हुई और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जनता के अधिकारों को ताकत मिली. जनता की आवाज़ का सम्मान हो और लोकतंत्र मजबूत बने.