डूंगरपुर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन, सुखजिंदर रंधावा बोले- पार्टी छोड़ कर गए नेताओं की वापसी के रस्ते किए बंद

डूंगरपुर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन, सुखजिंदर रंधावा बोले- पार्टी छोड़ कर गए नेताओं की वापसी के रस्ते किए बंद

डूंगरपुर: डूंगरपुर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल में आज भी कांग्रेस पार्टी मजबूत है. बस जरूरत नेताओं के एक जुट होने की है. पार्टी छोड़ कर गए नेताओं की वापसी के रस्ते बंद किए. 

देश को आजाद कांग्रेस और आदिवासियों ने कराया. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. आदिवासी युवा को कांग्रेस के साथ जोड़ने की जरूरत है. बीजेपी और बाप पार्टी ने युवाओं को गुमराह किया है. 

 

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा की गैर मौजूदगी पर कहा कि कांग्रेस ने 3 बार भगोरा को सांसद बनाया, संगठन के पद दिए. लेकिन एक बार टिकट नहीं दी तो नाराज होकर घूम रहे है.