विपक्षी दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की उम्मीद- Priyanka Gandhi

विपक्षी दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की उम्मीद- Priyanka Gandhi

नवा रायपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को यहां कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की विरोधी सभी पार्टियों से एकजुट होकर लड़ने की उम्मीद है, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद कांग्रेस से है.

उन्होंने पार्टी के 85वें महाधिवेशन में यह टिप्पणी की. प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव में एक साल बचे हैं...जितनी पार्टियां हैं, जिनकी विचारधारा इनसे (भाजपा) विपरीत है, उनसे उम्मीद है कि एकजुट होकर लड़े, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद कांग्रेस से है.”

कांग्रेस की विचारधारा की लंबी लकीर खींचकर दिखाई:
उन्होंने कहा कि संगठन को लेकर कई चुनौतियां है जिनसे निपटना है और गांव-गांव तक जाकर लोगों से मिलना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी का संदेश और सरकार की ‘विफलताओं’ को लोगों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कांग्रेस की विचारधारा की लंबी लकीर खींचकर दिखाई है.सोर्स-भाषा