करौली: करवा चौथ के दिन जीवन साथी का साथ छूट गया. कांस्टेबल ने गले में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त की. पुलिस लाइन परिसर स्थित सरकारी आवास मे कांस्टेबल फंदे से लटका मिला. परिजनो की सूचना पुलिस लाइन और कोतवाली से अधिकारी जवान मौके पर पहुंचे.
कांस्टेबल को बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचे. जहां जिला अस्पताल चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. मृत कांस्टेबल जितेंद्र सिंह पुलिस लाइन में तैनात था. पुलिस ने मृतक का शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. अब सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.