जोधपुर: बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी सहअभियुक्त आबिदा परवीन से पुलिस कभी अकेले तो कभी जॉइंट इंटेरोगेशन के तहत सच पता करने की कोशिश कर रही है लेकिन बयानों में विरोधावास होने के कारण पुलिस के लिए भी परेशानी खडी हो रही है.
रिमांड के दौरान जब सहअभियुक्त आबिदा परवीन से पूछताछ की बात करें तो आबिदा द्वारा दिए गए बयान की पुष्टि के दौरान आबिदा ने बयान देकर जानकारी दी थी. गुलामुद्दीन द्वारा किसी को बुलाने की जानकारी दी थी. आमने सामने पूछताछ में कडी से कडी जोडी जा रही है.
आबिदा ने कहा था कि गुलामुद्दीन किसी आदमी को लेकर आएगा और गुलामुद्दीन ने अनिता चौधरी को किसी बड़े आदमी से फायदे के चक्कर में मिलाने का कहा. तो ऐसे में शातिर अपराधी प्रवृति वाला गुलामुद्दीन मामले को घुमा रहा है. उधर पुलिस अपनी फाइल तैयार करने के साथ आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य जुटा चुकी है और इस बात की प्रारंभिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है कि शव अनिता चौधरी का ही है.
वहीं दूसरी और अनिता चौधरी के परिजनो द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर शव के पोस्टमार्टम कराने में सहयोग नही देने के कारण जांच आगे नही बढ पा रही. परिजन बयान भी नही दे रहे और ब्यूटी पार्लर तथा घर इत्यादि में भी जांच कराने में सहयोग नही कर रहे. माना जा रहा है कल उपचुनाव खत्म होने के बाद सांसद हनुमान बेनिवाल के जोधपुर आने के बाद ही वार्ता के बाद कुछ रास्ता निकल सके.