चित्तौड़गढ़ः अफीम किसानों पर संकट बढ़ा है. बारिश ने मेहनत का पूरा समीकरण बिगाड़ दिया है. चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार बारिश से अफीम किसानों की परेशानी बढ़ी है. खेतों में पानी भरने से बीज सड़ गए ऐसे में फिर दोबारा बुवाई करनी पड़ रही है. लाइसेंस जल्दी मिलने से अक्टूबर में ही किसानों ने तैयारी शुरू की थी.
बारिश ने खेत डुबो दिए जिसके बाद किसान अब खेतों के खसरा नंबर बदलवा रहे है. नई जमीन की अनुमति के लिए नारकोटिक्स विभाग में आवेदन पहुंचने लगे है. किसानों ने कहा बारिश से हुए नुकसान ने काम दस दिन पीछे कर दिया. मौसम विभाग ने फिर से बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में चिंता की लहर बढ़ी है.