जयपुर VIDEO: 2980 रुपए में कोरोना जांच! जयपुर से महंगी पड़ रही विदेश यात्रा, देखिए ये खास रिपोर्ट

VIDEO: 2980 रुपए में कोरोना जांच! जयपुर से महंगी पड़ रही विदेश यात्रा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विदेश यात्रा करना इन दिनों जेब पर भारी पड़ रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच के नाम पर यात्रियों से 2980 रुपए लिए जा रहे हैं. दुबई-शारजाह जाने के लिए यह टैस्ट कराना जरूरी है. न केवल जांच महंगी है, यहां अव्यवस्थाएं भी हावी हैं.करीब 1 साल के लम्बे वक्त के बाद जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो चुका है. 29 सितंबर से जयपुर एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी हैं. लेकिन दुबई और शारजाह की विदेश यात्रा इन दिनों यात्रियों के लिए काफी महंगी साबित हो रही है. 

एयरपोर्ट पर जांच कराना अनिवार्य:
इसकी वजह है जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने से पहले यात्रियों की होने वाली कोरोना जांच. यह कोरोना जांच RT-PCR टैस्ट से अलग है. आपको बता दें कि कोरोना की मुख्य जांच RT-PCR है और इसका रिजल्ट आने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है, लेकिन यहां एयरपोर्ट पर होने वाली जांच का नाम रेपिड PCR टैस्ट है. रेपिड PCR टैस्ट की रिपोर्ट आने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है. चूंकि दुबई और शारजाह आदि शहरों की हवाई यात्रा के लिए यूएई सरकार ने विमान में बैठने से 6 घंटे पहले की रेपिड PCR जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हुए हैं, इसलिए एयरपोर्ट पर यह जांच कराना अनिवार्य भी है. लेकिन हवाई यात्रियों के लिए यह जांच कराना जेब पर भारी पड़ रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन ने जिस निजी कम्पनी को इसका टेंडर दिया है, उसके मुताबिक कम्पनी प्रति यात्री 2980 रुपए जांच के लिए ले सकती है.

जांच महंगी भी, और लम्बी कतार भी:
- जयपुर एयरपोर्ट पर होने वाली जांच के लिए 2980 रुपए ले रहे
- दुबई जाने वाले यात्रियों में ज्यादातर मजदूर, कम पढ़े-लिखे लोग शामिल
- इस कारण उनके लिए 2980 रुपए की जांच अत्यधिक महंगी साबित हो रही
- जांच का सैम्पल डिपार्चर गेट के पास ही लिया जाता है 
- सैम्पलिंग के लिए एक ही काउंटर बना होने से लग जाती है लम्बी कतार
- सैम्पल देकर अंदर जाने में लगता है करीब आधे घंटे तक का समय
- इस दौरान नहीं हो पाती सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल की पालना
- हालांकि महंगी जांच को लेकर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन का तर्क
- दिल्ली में और भी महंगी है जांच, दिल्ली में लगते हैं करीब 4000 रुपए
- जांच की किट महंगी होने के चलते लगते हैं इतने ज्यादा रुपए

RT-PCR की जांच कराना काफी सस्ता:
रोचक स्थिति यह है कि कोरोना की सबसे विश्वसनीय जांच मानी जाने वाली आरटी-पीसीआर की जांच कराना काफी सस्ता है. आरटी-पीसीआर की जांच महज 350 रुपए में हो जाती है, वहीं रेपिड पीसीआर जांच के लिए यात्रियों से करीब 3000 रुपए लिए जा रहे हैं. हालांकि यह तर्क सही हो सकता है कि किट महंगी होने की वजह से जांच महंगी पड़ रही है, लेकिन जरूरत इस बात की है कि इस मामले में यात्रियों को पहले से जांच शुल्क के बारे में सूचित किया जाए. दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचने वाले ज्यादातर यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने पर ही इस जांच और इतने महंगे शुल्क के बारे में पता चल रहा है. इससे कई कमजोर तबके के यात्रियों के लिए अजीब स्थिति खड़ी हो जाती है. जरूरत इस बात की भी है कि केन्द्र सरकार इस टैस्ट की अनिवार्यता को हटवाने के लिए यूएई सरकार के साथ कूटनीतिक वार्ता करे, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके.

...काशीराम चौधरी, फर्स्ट इंडिया न्यूज, जयपुर

और पढ़ें