Coronavirus Case Update: भारत में कोविड-19 के 12,193 नए मामले, 42 मरीजों की मौत

Coronavirus Case Update: भारत में कोविड-19 के 12,193 नए मामले, 42 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी. इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी.

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गयी:
इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.