जयपुर: चिकित्सा विभाग में पिछले दिनों जारी डॉक्टर्स की तबादला सूची की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.विभाग ने तबादले की समय सीमा पूरी होने के करीब एक सप्ताह बाद सूची की खामियों को दुरूस्त किया.171 चिकित्सकों की जिस तबादला सूची में काफी गड़बड़ियां सामने आई थी,उसका बारीकी से परीक्षण करते हुए 59 भूल सुधार जारी किए. दरअसल, विभाग ने 22 फरवरी को 171 चिकित्सकों की तबादला लिस्ट जारी की थी.इस लिस्ट में खामियों का अम्बार था, जिसके चलते अधिकांश चिकित्सकों में कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई थी.
कुछ जिलों में सीएमएचओ जैसी पोस्ट पर हालात ये हो गए थे कि एक ही पद पर दो-दो अधिकारी ट्रांसफर होकर पहुंच गए और वहां मौजूद अधिकारियों भी बन रहे.फर्स्ट इंडिया ने इस लिस्ट को लेकर उठे सवालों को प्रमुखता से चलाया,जिसके बाद खुद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और एसीएस शुभ्रा सिंह ने मामले पर प्रसंज्ञान लिया.इसके बाद अब विभाग ने जितने चिकित्सकों के तबादले किए थे, उससे करीब आधे चिकित्सकों के आदेशों में सुधार किया है.
बाड़मेर-बालोतरा जिले को मिला CMHO !:
-चिकित्सा विभाग के तबादलों में "भूल-सुधार" से जुड़ी खबर
-171 डॉक्टरों की तबादला लिस्ट में किए गए 59 भूल सुधार
-फर्स्ट इंडिया ने प्रमुखता से उठाया था सूची में गलतियों का मुद्दा
-इस संशोधन के बाद डॉ. वाकाराम चौधरी होंगे बालोतरा CMHO
-जबकि इस पद पर लगाए गए डॉ.उम्मेदाराम का तबादला निरस्त
-इसी तरह बाड़मेर में डॉ. संजीव कुमार मित्तल होंगे CMHO
-जबकि इसी पद पर लगाए गए चंद्रशेखर गजरात को किया गया APO
-CMHO प्रतापगढ़ डॉ. विष्णु दयाल मीणा अब होंगे CMHO शाहपुरा
-सूची में से डॉ मीणा का डिप्टी CMHO राजसमंद का तबादला विलोपित
तबादला सूची में नहीं नाम, लेकिन हो गए एपीओ !:
-चिकित्सा विभाग के तबादलों में "भूल-सुधार" से जुड़ी खबर
-171 डॉक्टरों की तबादला लिस्ट में किए गए 59 भूल सुधार
-इसके साथ ही जिन जगहों पर चिकित्सकों को दी गई है नई पोस्टिंग
-और वहां पहले से कार्यरत चिकित्सक को नहीं दी गई कोई जिम्मेदारी
-तो पूर्व में वहां लगे ऐसे सभी चिकित्सकों को "एपीओ" के निर्देश
-ये चिकित्सक अग्रमी पदस्थापन के लिए निदेशालय में देंगे उपस्थिति
-इस निर्देश से अकेले जयपुर में कई वरिष्ठ चिकित्सक होंगे एपीओ
-जयपुर फर्स्ट CMHO डॉ विजय सिंह फौजदार के अलावा
-निदेशालय में अहम पद पर लगे वरिष्ठ चिकित्सक होंगे "एपीओ"