देश की उम्मीदों का बजट आज, EV वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाने से लेकर कैपिटल गेन टैक्स स्लैब बदलने की उम्मीद

देश की उम्मीदों का बजट आज, EV वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाने से लेकर कैपिटल गेन टैक्स स्लैब बदलने की उम्मीद

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. सुबह 11 बजे बजट पेश होगा. मोदी 3.0 आम बजट से 80C में छूट की सीमा बढ़ाने,FD में ब्याज छूट, होम लोन के ब्याज पर छूट बढ़ाने,हेल्थ इंश्योरेंस की छूट सीमा बढ़ाने, आयुष्मान भारत में कवर बढ़ाने, कैपिटल गेन टैक्स स्लैब बदलने, EV वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाने, महिलाओं के रियायतें और बढ़ाने की संभावना है. किसान सम्मान निधि में बढ़ाए जाने जैसी कई बड़ी उम्मीदें है. 

रोजगार सृजन पर जोर रहेगा. MSME के लिए कई ऐलान संभव है. ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर जोर होगा. सरकार रक्षा खर्च बढ़ा सकती है. रेल यात्रियों की सुरक्षा पर जोर हो सकता है. युवा से लेकर किसान वर्ग तक के लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीदें है. बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े एलान हो सकते है. आम आदमी को आकर्षक घोषणाओं की उम्मीद है. नौकरियों को लेकर वित्त मंत्री बड़ा एलान कर सकती है. 

वहीं अगर अभी तक की बात करें तो आजादी के बाद से देश में 87 बार आम बजट पेश हो चुका है. इसमें 78 बार पूर्ण बजट और 9 बार अंतरिम बजट पेश हुआ है. इस बार मोदी सरकार का 13वां बजट आज पेश किया जाएगा.