पालीः पाली में चचेरे भाई-बहन की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों भाई-बहन जंगल में बकरी चराने गए थे. 11 साल का चचेरा भाई नाड़ी में नहाने के लिए गया था. उसे डूबता देख चचेरी बहन बचाने गई थी. लेकिन डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई है.
रोहट थाना क्षेत्र के दुदनी दूधली गांव की ये घटना है. 16 साल की ममता एवं 11 साल के जितेंद्र की मौत हो गई. दोनों शव रोहट के राजकीय अस्पताल लाए गए. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पाना चौधरी भी मौके पर पहुंची.