फिर से एक्टिव मोड में कोरोना, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सामने आए 6 नए केस

फिर से एक्टिव मोड में कोरोना, राजस्थान में  पिछले 24 घंटे में सामने आए 6 नए केस

जयपुर : राजस्थान के जयपुर सहित अजमेर, डीडवाना और उदयपुर में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 6 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. इनमें जयपुर में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इस स्थिति को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और कोरोना से बचाव के लिए निर्देश जारी किए हैं.

जयपुर में तीन नए मरीज पाए गए हैं, जबकि अजमेर, डीडवाना और उदयपुर में एक-एक नए मामले चिन्हित किए गए हैं. इन मामलों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन बढ़ती संख्या चिन्ता बढ़ा सकती है.