मुंबई : फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. एक तरफ कई राज्यों में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है तो दूसरी और यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आ रही है. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है और इसी बीच 1 क्रू मेंबर को धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है।
फिल्म के क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है जिसमें कहा गया है कि इस तरह की कहानी उन्हें पर्दे पर नहीं दिखानी चाहिए थी और घर से बाहर मत निकलना. निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद क्रू मेंबर को सुरक्षा दी गई है. हालांकि, इस बारे में लिखित शिकायत नहीं की गई है.
एक तरफ इस फिल्म को लेकर जमकर विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसने अब तक 35 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है, जो इसकी लागत से ज्यादा है. कई जगह इस पर रोक लगी है तो वहीं मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. सीएम शिवराज ने खुद इसकी घोषणा की है.