क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली का जन्मदिन आज, उनका एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए

क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली का जन्मदिन आज, उनका एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए

नई दिल्ली: क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली का आज जन्मदिन है. विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली दुनिया के अलग-अलग कोनों में अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं. 

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. सिर्फ 9 साल की उम्र में ही कोहली ने क्रिकेट को अपना लिया था. उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. 2006 में कोहली ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच दिल्ली के लिए खेला.

अंडर-19 वर्ल्ड कप से विराट को असली शोहरत मिली. कोहली ने अपनी कप्तानी में इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया. अंडर-19 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरने वाले कोहली को IPL में बेंगलुरु ने खरीदा. फिर इसी साल यानी 2008 में उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई.

कोहली ने 18 अगस्त, 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलकर अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. इसके बाद विराट ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. और वह एक के बाद रिकॉर्ड कायम करते चले गए. 

कोहली ने 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. कोहली ने वनडे विश्व कप में अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया था. जबकि सचिन के नाम पर वनडे में 49 शतक दर्ज हैं.