नई दिल्ली: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी नए विवादों में फंस गई है. क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग हुई हसीन जहां पर गंभीर आरोप लगे है. हसीन जहां और बेटी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया. उन पर पड़ोसी पर हमला करने का आरोप है. पड़ोसी ने बीरभूम जिले के सूरी टाउन ने केस दर्ज कराया है.
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां एक बड़े विवाद में फंस गई हैं. उनका ये विवाद शमी से नहीं बल्कि अपने पड़ोसी से ही हो गया है. इस दौरान हसीन जहां अपने पड़ोसी से हाथपाई कर बैठीं. जिसके बाद पुलिस ने हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी आयरा के साथ बीरभूम में रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी समय से चल रहा है. हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.