लखनऊ में 1 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, उन्नाव के कैब ड्राइवर के अपहरण, सीतापुर में हत्या के मामले में था वांछित

लखनऊ में 1 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, उन्नाव के कैब ड्राइवर के अपहरण, सीतापुर में हत्या के मामले में था वांछित

लखनऊ: लखनऊ में 1 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुआ. उन्नाव के कैब ड्राइवर के अपहरण,  सीतापुर में हत्या के मामले में वांछित था. लखनऊ पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में इनामी बदमाश गुरुसेवक को मार गिराया. पुलिस को बदमाश गुरुसेवक के लखनऊ में होने की सूचना मिली थी. 

पारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया. पुलिस से घिरता देख गुरुसेवक और उसके साथी ने 4 से 5 राउंड फायरिंग की. बदमाशों की फायरिंग में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को एक गोली लगी. 

लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल गुरुसेवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया. हालांकि गुरुसेवक का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग छूटा.