कोटा: लगातार हो रही बारिश के बीच जलीयजीव मगरमच्छ कोटा में सड़कों पर दौड़ता दिख रहा है. शिकार की तलाश में रविवार देर रात एक मगरमच्छ रेलवे की गोल्डन जुबली पिट लाइन पर पहुंच गया.
लोगों की नजर पड़ी तो रेलवे लाइन के पास मगरमच्छ मौत बनकर दौड़ रहा था. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू के दौरान उग्र मगरमच्छ ने मुंह फैलाकर रेस्क्यू टीम के लीडर वीरेंद्र सिंह हाडा पर भी हमला कर दिया.
हालांकि सतर्क हाडा तुरंत ही बगल की दीवार पर चढ गए. करीब 5 फीट लंबे और 35 किलो वजनी मगरमच्छ को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया और बाद में देवली अरब रोड स्थित क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट पर ले-जाकर छोड़ा.
#Kota: मौत बनकर रेलवे लाइन के पास दौड़ा मगरमच्छ
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
रेस्क्यू करने आए वनकर्मी पर किया हमला, वनकर्मी ने दौड़कर बचाई अपनी जान, स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल मगरमच्छ को...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @bhanwar_83 pic.twitter.com/hXbP3snUSZ