बीकानेर: बीकानेर में JNV के हिस्ट्रीशीटर के एनकाउंटर की खबर सामने आई है. 7 हज़ार के इनामी बदमाश दीपू उर्फ़ दीपेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. बता दें कि बीकानेर पुलिस दीपेन्द्र को पकड़ने गई तो बदमाश ने थानेदार की पिस्टल छीन कर पुलिस पर फ़ायरिंग की. पुलिस ने जवाबी हमले में बदमाश पर गोली चलाई.
जानकारी के मुताबिक पुलिस बदमाश को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले आई. DGP उमेश मिश्रा और ADG दिनेश MN के निर्देशन में राज्य में गैंगस्टर,बदमाशों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई और अभियान चल रहा है. IG ओमप्रकाश पासवान और एसपी तेजस्वनी गौतम आधी रात को PBM पहुंचे. IG ने बयान में कहा कि गैंगस्टर और बदमाशों के ख़िलाफ़ पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस रहेगी. वहीं, एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा- पुलिस ने घटना के दौरान आत्मरक्षा में बदमाश के खिलाफ गोली चलाई.