सुजानगढ़: आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. देशभर के बालाजी के मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे है. हनुमान जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. आज सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है.
हनुमान जन्मोत्सव पर सालासर बालाजी के खीर, चूरमे का भोग लगाया गया. इसके अलावा महाभोग आरती की गई. मांगीलाल पुजारी ने बताया कि रात 2 बजे के बाद से ही सालासर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ था जो अनवरत जारी है.
बालाजी के दर्शनों के लिए सालासर में इतनी भीड़ है की पूरे सालासर ग्राम में जाम की स्थिति बनी हुई है. श्रद्धालुओं को मेला ग्राउंड से जिगजैग के जरिए लाइन में लगकर दर्शन करवाए जा रहे है. आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 2 लाख श्रद्धालु बालाजी के दर्शन करेंगे. मेले में चुरू जिला प्रशासन भी यात्रियों की सुविधाओं में जुटा हुआ है.