Eajasthan Election 2023: सीएस उषा शर्मा, RERC चेयरमैन BN शर्मा ने किया मतदान, वोटिंग के बाद CS ने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को सराहा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) में सीएस उषा शर्मा, RERC चेयरमैन BN शर्मा ने मतदान किया, वोटिंग के बाद सीएस उषा शर्मा ने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं कि सराहना करते हुए कहा कि, लोकतंत्र के महापर्व में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. महिलाओं और दिव्यांग के लिए मतदान केंद्र' संचालित हैं यह नवाचार सराहनीय है.

इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिकारिक मतदान की अपील करते हुए कहा,  ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वोटिंग करें. महिला होने के नाते यह बेहद सुखद अनुभूति है कि लोकतंत्र के महापर्व में महिला बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं है. आपको बता दें कि राजस्थान के 199 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदाना होगा. 199 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केन्द्रों पर 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 के युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नव मतदाता शामिल हैं. जिला निर्वाचन अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को मतदान को लेकर सारी तैयारियां के लिए पहले ही निर्देश दे दिए थे.

प्रदेश में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.  कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं.  कुल 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी. प्रदेशभर में 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी.