जयपुर: बिजली बिल में अब फिक्स चार्ज का "करंट" दौड़ेगा. बिजली कंपनियों की याचिका पर आयोग ने प्रदेश में नया टैरिफ तय कर दिया है. आयोग ने वर्ष 2024-25 के लिए बिजली का नया टैरिफ निर्धारित किया है.
हालांकि आयोग ने BPL-छोटे उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य श्रेणी में एनर्जी चार्जेज नहीं बढ़ाए है. लेकिन पूर्व में निर्धारित फिक्स चार्ज में 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की गई है.
BPL, आशा कार्डधारी उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 100 से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया है. 50 यूनिट तक उपभोग करने वाले छोटे उपभोक्ताओं का भी फिक्स चार्ज 125 से बढ़ाकर 150 किया है.
150 यूनिट तक उपभोग पर 230 की बजाय अब लगेगा 250 रुपए फिक्स चार्ज लगेगा. 300 यूनिट तक उपभोग पर 275 की बजाय अब लगेगा 300 रुपए फिक्स चार्ज लगेगा.
500 यूनिट तक उपभोग पर 345 की बजाय अब 400 रुपए फिक्स चार्ज लगेगा. 500 यूनिट से अधिक उपभोग पर 400 की बजाय अब 450 रुपए फिक्स चार्ज लगेगा.
एचटी घरेलू उपभोक्ताओं को 250 रुपए प्रति KVA के बजाय 275 रुपए प्रति KVA देने होंगे. अभी 200 यूनिट तक बिजली उपभोग पर सरकार फिक्स समेत सभी चार्ज वहन करती है.
लेकिन सिर्फ फ्री बिजली योजना में रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को ही यह फायदा मिलता है. अब देखना ये है कि बढ़े हुए फिक्स चार्ज के बाद ऊर्जा विभाग का आगामी रूख क्या होता है?
#Jaipur: बिजली बिल में दौड़ेगा फिक्स चार्ज का "करंट" !
— First India News (@1stIndiaNews) July 29, 2024
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग से इस वक्त की बड़ी खबर, बिजली कंपनियों की याचिका पर आयोग ने तय किया...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @hlnagar @ml_vikas pic.twitter.com/m3uBlEz4yD