जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने बड़ी कार्रवाई की है. एयर अरेबिया की शारजाह से जयपुर पहुंची फ्लाइट में एक यात्री विदेशी सोना लाया. कस्टम्स ने आरोपी को रेक्टम में छिपाकर तीन कैप्सूल में सोना लाते पकड़ा है.
पकड़े गए सोने का शुद्ध वजन 814 ग्राम है. आरोपी चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के शोभासर गांव का निवासी है. आरोपी आसिफ पुत्र खान मोहम्मद रियाद में वाहन चालक के रूप में कार्यरत है .
पकड़े गए सोने का मूल्य है 59 लाख 54 हजार 410 रुपए है. आरोपीविमान किराए व 30 हजार रुपए कमीशन के लालच में फंसा. एयरपोर्ट के बाहर सोने की डिलीवरी ही देनी थी.आरोपी के पकड़े जाने के संदेह पर डिलीवरी लेने वाला नदारद हुआ.
कस्टम्स ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. आर्थिक अपराध की लिंक कोर्ट NIएक्ट प्रथम के न्यायाधीश ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
#Jaipur: एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) August 26, 2024
एयर अरेबिया की शारजाह से जयपुर पहुंची फ्लाइट में आया विदेशी सोना, आरोपी को रेक्टम में छिपाकर तीन कैप्सूल में... #RajasthanWithFirstIndia @Jaipur_Airport @kotharivimal19 pic.twitter.com/cuV17Asw5b