जयपुर: राजधानी जयपुर में प्रकृति की ओर वापसी का संदेश लेकर साइकिल यात्रा निकली गई.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई. यह साइकिल यात्रा SMS स्टेडियम से रामबाग होते हुए अल्बर्ट हॉल तक जाएगी.
यह साइकिल यात्रा "चलो प्रकृति की ओर" का संदेश लेकर निकाली जा रही है. इस यात्रा में सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य भी मौजूद हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा.
पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है. पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे. प्रकृति की रक्षा करना व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक दायित्व है. पौधरोपण करने के साथ-साथ हमें लगातार उनकी देखभाल भी करनी होगी.
"प्रकृति की ओर वापसी" का संदेश लेकर निकली साइकिल यात्रा
— First India News (@1stIndiaNews) August 24, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/qEUZaLHD7S