फ्रांसीसी द्वीपसमूह मायोट में चक्रवात 'चिडो' से भयंकर तबाही, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

फ्रांसीसी द्वीपसमूह मायोट में चक्रवात 'चिडो' से भयंकर तबाही, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

नई दिल्लीः फ्रांसीसी द्वीपसमूह मायोट में  चक्रवात 'चिडो' से भयंकर तबाही मच गई है. चक्रवात 'चिडो' से हजारों लोगों के मौत की संभावना है. ऐसे में अब PM नरेंद्र मोदी ने X पोस्ट कर दुख जताया है. मैयट में चक्रवात चिडो के कारण हुई तबाही से बहुत दुखी हूं.

मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति के फ्रांस के नेतृत्व में, लचीलेपन और संकल्प के साथ इस त्रासदी पर विजय प्राप्त की जाएगी. भारत फ्रांस के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.