तमिलनाडु–पुडुचेरी तट की ओर बढ़ रहा तूफान 'दितवाह', दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सिस्टम हुआ कमजोर

तमिलनाडु–पुडुचेरी तट की ओर बढ़ रहा तूफान 'दितवाह', दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सिस्टम हुआ कमजोर

नई दिल्ली: तमिलनाडु–पुडुचेरी तट की ओर तूफान 'दितवाह' बढ़ रहा है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सिस्टम कमजोर हुआ. पुडुचेरी में आज सभी स्कूल बंद, अलर्ट जारी किया गया. 

तमिलनाडु में तेज हवाओं व भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. 3 जिलों में अब तक 3 लोगों की मौत हुई. कई उड़ानें रद्द कर दी गई. NDRF–SDRF की 28 से अधिक टीमें तैनात है. 

आंध्र में 7,900 गर्भवती महिलाएं चिन्हित किए गए. 375 शिफ्ट की गईं. श्रीलंका में तूफान से अब तक 200 मौतें हुई. कई लापता है. आज हवा की रफ्तार 90 kmph तक पहुंचने की आशंका जताई गई. मछुआरों को समुद्र में न जाने की IMD की सख्त चेतावनी जारी की गई.

तमिलनाडु–पुडुचेरी तट की ओर बढ़ रहा तूफान 'दितवाह':
-दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सिस्टम हुआ कमजोर
-पुडुचेरी में आज सभी स्कूल बंद, अलर्ट जारी
-तमिलनाडु में तेज हवाओं व भारी बारिश की चेतावनी
-3 जिलों में अब तक 3 लोगों की मौत, कई उड़ानें रद्द
-NDRF–SDRF की 28 से अधिक टीमें तैनात
-आंध्र में 7,900 गर्भवती महिलाएं चिन्हित, 375 शिफ्ट की गईं
-श्रीलंका में तूफान से अब तक 200 मौतें, कई लापता
-आज हवा की रफ्तार 90 kmph तक पहुंचने की आशंका
-मछुआरों को समुद्र में न जाने की IMD की सख्त चेतावनी