राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों का 4% बढ़ा DA,1 जनवरी 2023 से 42% मिलेगा महंगाई भत्ता, 1640 करोड़ होंगे खर्च

जयपुर: केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा के एक दिन बाद गहलोत सरकार ने भी अपने कर्मचारियों-पेंशनर्स के DA बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. 4 फीसदी DA बढ़ाया गया है. अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी तक 38 फीसदी DA मिल रहा था. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा.

केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38% के स्थान पर 42% महंगाई भत्ता देय होगा. कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रूपए वहन करेगी.

मोदी सरकार ने भी दिया केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा: 
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मोदी सरकार ने एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों (central government) को और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance ) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. अब ये 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी. इससे सरकार पर हर साल वित्तीय भार पड़ना भी लाजिमी है. इस बढ़ोतरी वजह से सरकार को हर साल 12000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ आएगा.