जयपुरः बारिश के जारी दौर के बीच बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. ऐसे में बांध का जलस्तर बढ़कर 313.65 RL मीटर पहुंच गया है. बांध में कुल भराव क्षमता का 25.872 TMC पानी है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी 3.50 मीटर ऊंचाई पर बह रही है. बांध में लगातार त्रिवेणी से पानी की आवक बनी हुई है.
माही बजाज सागर का जलस्तर 273.95 RL मीटर पर पहुंच गया है. पिछले साल 5 जुलाई तक माही में पानी की आवक नहीं शुरू हुई थी. पिछले साल 5 जुलाई को जलस्तर 268. 05 RL मीटर था.
गत 15 जून को माही का जलस्तर 269 RL मीटर था. इस मानसून अब तह कुल भराव क्षमता में 19.50 प्रतिशत पानी की बढ़ोतरी हुई है. माही बांध में कुल भराव क्षमता का 59.24 प्रतिशत पानी है.