बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर पहुंचा 312.55 RL मीटर, 3 सेंटीमीटर पानी की हुई आवक

बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर पहुंचा 312.55 RL मीटर, 3 सेंटीमीटर पानी की हुई आवक

जयपुरः मानसून के मौसम में बीसलपुर बांध में पानी के आवक जारी है. बांध का जलस्तर बढ़कर 312.55 RL मीटर पहुंच गया है. बांध का जलस्तर 312.52 से बढ़कर 312.55 RL मीटर हुआ है. बीते 24 घंटे में बांध में 3 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. 

बांध में कुल भराव क्षमता का 20.292 TMC पानी है. बांध पर अब तक 190 MM बारिश दर्ज हो चुकी है. बांध का जलस्तर 15 जून को 312.45 RL मीटर पर था. ऐसे में अब तक बांध में 10 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है. 

प्रदेश में मानसून की मेहर बरस रही है. माही बजाज सागर बांध में पानी की लगातार आवक जारी है. बांध का जलस्तर बढ़कर 271.35 RL मीटर पहुंच गया है. बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 RL मीटर है. बांध में कुल भराव क्षमता का 37.407 TMC पानी है. बांध में पिछले साल 26 जून को 28.257 TMC पानी था.