जयपुरः बीसलपुर बांध से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आई है. बांध का जलस्तर बढ़कर 313.88 RL मीटर पहुंच गया है. बांध में कुल भराव क्षमता का 27.460 TMC पानी है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी 2.80 मीटर ऊंचाई पर बह रही है. पिछले 24 घंटे में मात्र 2 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है.
प्रदेश में पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा आया है. आज सुबह 8:30 बजे तक बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया. प्रदेश में चार स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई.
हनुमानगढ़ शहर में 98 MM बारिश दर्ज हुई. हनुमानगढ़ के ढाबां में 82 और गोलूवाला में 65 MM बारिश हुई. श्रीगंगानगर में 75 MM बारिश दर्ज हुई. वहीं प्रदेश में 95 स्टेशनों पर बारिश दर्ज हुई. इसके साथ ही प्रदेश के 17 बांधों में पानी की आवक हुई.