राजस्थान में कोरोना के नये वेरिएंट का खतरा ! जयपुर में पहला मरीज चिन्हित, चिकित्सा महकमा अलर्ट

जयपुर: राजस्थान में कोरोना के नये वेरिएंट का खतरा बढ़ता दिख रहा है. जयपुर के एक मरीज में ओमिक्रोन XBB.1.5 वेरिएंट मिला है. राजस्थान में इस वेरिएंट का यह पहला मरीज चिन्हित किया गया है. हालांकि सीकर के एक मरीज में भी यह वेरिएंट मिलने की खबर थी. लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उस मरीज में यह वेरिएंट नहीं मिला. वहीं अब नए वेरिएंड की सूचना पर चिकित्सा महकमा अलर्ट हो गया है. संबंधित मरीज से जुड़ी तमाम जानकारियां एकत्र की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक यह अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वेरिएंट बताया जा रहा है. इसकी रफ्तार पहले के वेरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेज है. जयपुर में मिला यह केस सोडाला इलाके का है. इसमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. जानकारी आने के बाद मरीज की हिस्ट्री और उसके कॉन्टैक्ट पर्सन के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक मरीज पिछले साल दिसंबर में पॉजिटिव आया था. ये भी बताया जा रहा है कि मरीज दिसंबर में ही यूएस से यात्रा करके लौटा था.