राजस्थान में छह माह से बिक रही "खतरनाक" सिरप ! ड्रग आयुक्तालय ने आनन-फानन में जारी किए स्टॉक की जांच के निर्देश

जयपुरः राजस्थान में छह माह से "खतरनाक" सिरप बिक रही है. केन्द्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन से दो दवाओं को लेकर जारी अलर्ट से खलबली मच गई है. प्रदेश के ड्रग आयुक्तालय ने आनन-फानन में सभी एडीसी को स्टॉक की जांच के निर्देश जारी किए है. रेडनेक्स फार्मा की रेस्प्रीफेश टीआर दवा के बेच RO1GL2523,12/2026 पर निर्देश, जयपुर समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में बिकने को पहुंची 2800 शीशियों का स्टॉक खंगाला जा रहा है. 

पिछले दो दिन में 900 दवा की बोतलें रिकॉल, पांच जगहों से सैम्पल के रूप में 300 बोटलें उठाई गई. इसके अलावा खुद मैन्युफैक्चरर ने अपने स्तर पर दवा की 150 के आसपास बोटलें रिकॉल की. हालांकि,अभी भी दवा दुकानों या फिर उपयोग में ली जा चुकी 1400 शीशियों के स्टॉक की पड़ताल जारी है. 

इस अमानक दवा के स्टॉक की एक-एक सिरप को लेकर फील्ड अधिकारियों से डे टू डे सूचना ली जा रही है. दरअसल,मध्यप्रदेश में रेस्प्रीफेश टीआर दवा के संबंधित बैच में 0.6% डायथिलीन ग्लाइकॉल मिला है. जबकि, तय मानक अनुसार खांसी की दवा में 0.1% से अधिक डायथिलीन ग्लाइकॉल नहीं हो सकता. एमपी के विभिन्न जगहों पर हुई मौतों के बाद हुई खांसी की सिरप की जांच में 46 % तक DEG मिला था.