राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी, जल संसाधन विभाग के 24 बांधों में हुई दर्ज बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी, जल संसाधन विभाग के 24 बांधों में हुई दर्ज बारिश

जयपुर: राजस्थान में मानसून सक्रिय है और पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के 71 स्थानों पर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

दौसा जिले के महवा क्षेत्र में सर्वाधिक 71 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि भरतपुर और कोटा संभागों में भारी बारिश का दौर देखने को मिला. इन क्षेत्रों में बीते दिन से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है.

जल संसाधन विभाग ने बताया कि प्रदेश के 24 बांधों में बारिश दर्ज की गई है, जिससे जल संग्रहण में भी इजाफा हुआ है. विभाग के मुताबिक, यह बारिश आगामी दिनों में जल संकट को कुछ हद तक कम कर सकती है. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

प्रदेश में बारिश का आंकड़ा जारी:
-पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी
-जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा
-दौसा के महवा में 71 MM बारिश दर्ज
-प्रदेश में 71 स्थानों पर दर्ज हुई बारिश
-भरतपुर और कोटा संभाग में रहा बारिश का जोर
-जल संसाधन विभाग के 24 बांधों में हुई दर्ज बारिश