दौसा: जिले के मंडावर थाना इलाके के पालोदा गांव में तीन महीने पहले एक्सीडेंट को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई. इस दौरान दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजन महवा थाने के सामने सड़क पर बैठ गए. इसके बाद करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP लालचंद कायल भी मौके पर पहुंचे.
इस दौरान लोगों के द्वारा लगातार विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महवा के बाजार भी बंद हो गए. थाने के सामने में बड़ी संख्या में लोग व पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. इसी बीच राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी महुवा पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली. इसके बाद मुख्य बाजार पहुंचकर व्यापारियों से बाजार खोलने की अपील की.