दौसा : दौसा सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक घायल महिला की SMS में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
SMS अस्पताल में 8 घायल मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने पर SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल SMS अस्पताल पहुंच रहे हैं.
बता दें कि दौसा में कंटेनर व पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए है. मृतकों में 4 महिला और 7 बच्चे शामिल हैं. दौसा मनोहपुर रोड पर बापी के पास हादसा हुआ है. सभी लोग पिकअप से खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे.